Bhagavad Gita Slok Day 6 | Bhagavad Gita Chapter 1 Shlok 5 | पांडव सेना के वीर योद्धाओं का परिचय <br /><br />Bhagavad Gita – Chapter 1, Shlok 5 (Day 6)<br />धृष्टकेतु, चेकितान, काशिराज, पुरुजित, कुन्तिभोज और शैब्य… ये सभी महावीर पांडवों की ओर से धर्मयुद्ध में शामिल थे।<br /><br />👉 इस श्लोक में वर्णन है कि अर्जुन की सेना में सिर्फ़ नाम भर के योद्धा नहीं, बल्कि अपने-अपने क्षेत्रों के शूरवीर खड़े थे। ये केवल शक्ति का नहीं, बल्कि धर्म, सत्य और साहस का युद्ध था।<br /><br />इस श्रृंखला में हम रोज़ भगवद गीता के श्लोक को सरल भाषा में समझ रहे हैं। जुड़े रहिए और आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कीजिए।<br /><br />अगर आपको यह वीडियो अच्छा लगे तो Like, Share और Comment करना न भूलें।<br />कल मिलते हैं अगले श्लोक के साथ। जय श्री कृष्ण! <br /><br />#BhagavadGita #GitaSlok #SanatanDharma #KrishnaBhakti #HareKrishna #BhagavadGitaDaily #SpiritualWisdom #JaiShreeKrishna #GitaDay6 #DailyMotionVideo